Posts

कितने पंथों में बंटा है मुस्लिम समाज?

  सलाहुद्दीन ज़ैन बीबीसी हिंदी डॉट कॉम से साभार 12 फ़रवरी 2016 को पब्लिश चरमपंथ और इस्लाम के जुड़ते रिश्तों से परेशान भारत में इस्लाम की बरेलवी विचारधारा के सूफ़ियों और नुमाइंदों ने एक कांफ्रेंस कर कहा कि वो दहशतगर्दी के ख़िलाफ़ हैं. सिर्फ़ इतना ही नहीं बरेलवी समुदाय ने इसके लिए वहाबी विचारधारा को ज़िम्मेदार ठहराया. इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच सभी की दिलचस्पी इस बात में बढ़ गई है कि आख़िर ये वहाबी विचारधारा क्या है. लोग जानना चाहते हैं कि मुस्लिम समाज कितने पंथों में बंटा है और वे किस तरह एक दूसरे से अलग हैं? इस्लाम के सभी अनुयायी ख़ुद को मुसलमान कहते हैं लेकिन इस्लामिक क़ानून (फ़िक़ह) और इस्लामिक इतिहास की अपनी-अपनी समझ के आधार पर मुसलमान कई पंथों में बंटे हैं. बड़े पैमाने पर या संप्रदाय के आधार पर देखा जाए तो मुसलमानों को दो हिस्सों-सुन्नी और शिया में बांटा जा सकता है. हालांकि शिया और सुन्नी भी कई फ़िरक़ों या पंथों में बंटे हुए हैं. बात अगर शिया-सुन्नी की करें तो दोनों ही इस बात पर सहमत हैं कि अल्लाह एक है, मोहम्मद साहब उनके दूत हैं और क़ुरान आसमानी किताब यानी अल्लाह की भेजी हुई किताब

अगर मैं बाजार का बड़ा खिलाड़ी होता तो क्या करता?

Image
अच्छा, अगर मैं बाजार का बड़ा खिलाड़ी होता तो कल Üयानी छह मार्च 2023 को क्या करता? जिस तरह से कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बैंक निफ्टी और निफ्टी ने लंबी छलांग लगायी। उसे देखते हुए क्या रणनीति बनाता। खासतौर से वैसे माहौल में जब लगातार एक सप्ताह से अधिक समय से बाजार की चाल नीचे की ओर हो।  चलिए कुछ अनुमान लगाते हैँ अब चलिए यह अनुमान लगाने के पहले कुछ स्थतियों पर हम विचार करते हैं। जैसे सात मार्च को बाजार होली की छुट्टी के कारण बंद रहेगा। इस कारण एक संभावना यह भी बनती है कि एक लंबी छलांग के बाद सोमवार को बाजार की चाल एक निर्धारित रेंज में रहेगी। मैं निफ्टी और बैंक निफ्टी के संदर्भ में अभी बात कर रहा हूं। वैसे भी अभी कोई बड़ी न्यूज नहीं है और उछाल के बाद इंडेक्स को थोड़ा कंसोडिलेट तो करना ही चाहिए। बड़े प्लेयर ज्यादा एक्टिव नहीं हो। संभवत: बायर व सेलर की जगह प्रीमियम डीके करानेवाले प्लेयर ज्यादा एक्टिव हों। एक और हाई न लगा दे दूसरी स्थिति यह भी हो सकती है कि बाजार ऊपर की चाल पकड़े और बैंक निफ्टी 500 अंकों की एक और हाई लगाए। इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। नीचे तो नहीं जाना चाहिए ती

280 प्वाइंट ऊपर खुले बैंक निफ्टी ने मेरा हौसला तोड़ दिया

Image
आज (शुक्रवार तीन मार्च 2023) मैंने ट्रेडिंग नहीं की। सुबह की कुछ घटनाओं से मैं डर गया था। मुझे लगा कि जैसे मैंने पिछले शुक्रवार को इच्छा नहीं होते हुए भी ट्रेडिंग की और ढाई हजार रुपए का लॉस कर बैठा।  संभवत: आज भी वहीं न कर बैठूं। दरअसल, लगभग 280 प्वाइंट ऊपर खुले बैंक निफ्टी ने मेरा हौसला तोड़ दिया। मैं समझ ही नहीं पाया कि मुझे किस ओर जाना चाहिए। अगर मैं कॉल लेता तो बाजार मंदा होने की वजह से नीचे आ सकता था।  और अगर पुट लेता तो आज जैसा बाजार का रुख था मैं बुरा फंसता। कोई सेटअप और पिछले शु्क्रवार को हुए नुकसान की वहज से मैंने ट्रेड नहीं करने का फैसला किया। बाद में लगा कि ठीक ही किया। मैं फिर से उस चक्र में नहीं फंसना चाहता था। मैं चाहता था कि अब सप्ताह के अंत में मैं लॉस नहीं करूं।  वैसे बीता सप्ताह तो बहुत अच्छा नहीं गया, लेकिन इतना जरूर हुआ कि मैंने कोई लॉस नहीं किया, लेकिन यह भी रहा कि जितना मैंने कमाया उसके दोगुना मैंने ब्रोकरेज और टैक्सेस में दे दिया। मतलब इस सप्ताह मैं मुश्किल से दो हजार रुपए भी नहीं कमा पाया।  संभवत: 15 या 16 सौ रुपए ही कमा पाया। जबकि पिछले सप्तहा के अंतिम दिन ही म